![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
खबर-ए-बड़हलगंज
बड़हलगंज,विकास खंड क्षेत्र में स्थित विना रजिस्टर के चल रहे अवैध अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा। बड़हलगंज के पिड़हनी चौराहे पर स्थित राज हास्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल को बड़हलगंज क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेरवा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने छापा मिरी की जिसमें चार मरीज एड्मिट मिले, वहीं हास्पिटल में अवैध पैथोलॉजी,अवैध एक्स-रे मशीन मिला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेरवा प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी व बड़हलगंज थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने अस्पताल को सीज कर करावाई की,छापें मारी के दौरान राज हास्पिटल के संचालक डॉ गनेश कुमार गुप्ता अस्पताल छोड कर फरार हो गए ।
![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_1738849594325-1-576x1024.jpg)
बड़हलगंज,विकास खंड क्षेत्र में स्थित विना रजिस्टर के चल रहे अवैध अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा। बड़हलगंज के पिड़हनी चौराहे पर स्थित राज हास्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल को बड़हलगंज क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेरवा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने छापा मिरी की जिसमें चार मरीज एड्मिट मिले, वहीं हास्पिटल में अवैध पैथोलॉजी,अवैध एक्स-रे मशीन मिला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेरवा प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी व बड़हलगंज थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने अस्पताल को सीज कर करावाई की,छापें मारी के दौरान राज हास्पिटल के संचालक डॉ गनेश कुमार गुप्ता अस्पताल छोड कर फरार हो गए ।
![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_1738849594325-1-576x1024.jpg)
बड़हलगंज,विकास खंड क्षेत्र में स्थित विना रजिस्टर के अवैध अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा। बड़हलगंज के पिड़हनी चौराहे पर स्थित राज हास्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे क्षेत्र में