![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0079-scaled.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता
खंडवा पुलिस द्वारा शुरू किया गया प्लास्टिक मुक्त अभियान
प्लास्टिक मुक्त हुई पुलिस की थाली
खंडवा, 05 फरवरी 2025
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारनेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन खंडवा के सूबेदार धरम जामोद द्वारा जिले में विभिन्न त्योहारों एवं कानून व्यवस्था के अवसर पर पुलिस जवानों को दिए जाने वाले भोजन को प्लास्टिक मुक्त किया गया है। जिले में ड्यूटी के दौरान अभी तक भोजन के पैकेट हमेशा प्लास्टिक की थालियों में दिए जाते थे जो न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी नुकसानदायक होते हैं।
दिनांक 04.02.25 को नर्मदा जयंती के अवसर पर मांधाता क्षेत्र में ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को उनके ड्यूटी स्थल पर स्टील के बर्तनों एवं थालियों का प्रयोग कर भोजन परोसा गया, इस नवाचार से पुलिस के कर्मचारियों में खुशी देखी गई तथा अपने आप को सम्मानित महसूस किया गया। पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देश पर पुलिस विभाग के लिए नए स्टील के बर्तन एवं थाली आदि खरीदे गए हैं जिसका उपयोग भविष्य में पुलिस बल को प्लास्टिक मुक्त थालियों में भोजन परोसने के लिए किया जाएगा।