
रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी। जिले के फतेहपुर मै टीचर का शिक्षक ने 9वीं के छात्र के साथ पलास्टिक के पाइप से मारपीट कर दी जिस से छात्र के चेहरे एवं पीठ मै गंभीर चोटे आई है मंगलवार को कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने टीचर के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है छात्र अशोकनगर की सुभाष कालोनी का निवाशी है वर्तमान में शिवपुरी के ज्ञान प्रभात हॉस्टल मै रहकर पढ़ाई कर रहा था छात्र कक्षा 9 मै पढ़ाई करता है छात्र ने बताया कि 2 फरवरी को हॉस्टल मै रहने वाले कृष्णा यादव से गाली गलौज हो गई थी इसी बात को लेकर टीचर रवि कुमार राठौर ने प्लास्टिक के पाइप से मारपीट कर दी जिस से चेहरे एवं पीठ पर चोट आई है घटना क्रम के बाद परिजनों को फोन कर अवगत कराया छात्र ने परिजन मौके पर पहुंचे
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि छात्र के माता पिता ने शिकायत दर्ज कराई है छात्र के शरीर मै काफी चोट के निशान है स्टूडेंट का मेडिकल कराने के बाद शिक्षक पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और जल्द शिक्षक गिरफ्त मै होगा