
खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो/ अनिल बिलवे:- इंदौर संभाग कमिश्नर श्री दिपक सिंह 04 फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर कसरावद तहसील के ग्राम खलबुजुर्ग में नर्मदे हर बाबा के दर्शन किए ओर नर्मदा पुजन किया। इस अवसर पर कसरावद एसडीएम श्री सत्येंद्र बैरवा भी उपस्थित थे।