कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सी एम हेल्पलाइन के मामलों का निराकरण गंभीरता से करें -कलेक्टर
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में 3 फरवरी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने सीएम हेल्प लाईन, समय- सीमा में दर्ज प्रकरणों, जनसुनवाई के साथ ही विभिन्न आयोगों से प्राप्त शिकायतों की निराकरण स्थिति की विभागवार विस्तृत समीक्षा कर प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को सी एम हेल्पलाइन के प्रकरणों का पूरी संजीदगी और संवेदनशीलता से निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री यादव ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की प्रगति की जानकारी लेकर सभी संबंधित जनपद के अधिकारियों को छूटे हितग्राहियों के चिन्हांकन एवं त्वरित रूप से लाभांवित किए जाने की कार्यवाही करने की हिदायत दी।
बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, निधि सिंह गोहल, ज्योति लिल्हारे, एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा, महेश मंडलोई, विंकी सिंहमारे उईके, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, निगमायुक्त नीलेश दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, जनपद पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।