कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल के साथ 1000 लोगों को कराया भोजन*
कटनी कैमोर तिलक चौक बटेश्वर धाम पर विराजमान हनुमान जी महाराज को आज लगभग पांच वर्ष पूरे हुए। हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर हनुमान भक्त हर वर्ष भी बसंत पंचमी पर प्रतिवर्ष अखंड रामायण के साथ विशाल भंडारे का आयोजन करते है। इस वर्ष भी बटेश्वर धाम हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया तथा यह आयोजन 2020 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है लेकिन इस वर्ष के भंडारे में कुछ बात अलग ही देखने को मिली। बटेश्वर धाम समिति के सदस्यों ने संकल्प लेते हुए भंडारे को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भंडारा कराया। कहा जाता है कि नेक कार्यो के पिछे खुदा होता है हमेशा ईश्वर भी साथ देता है। सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त से पर्यावरण को हानी नही पहुंचेगी इस बिचार के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भंडारे को संपन्न करने के लिए बटेश्वर धाम समिति ने नगर परिषद कैमोर का सहयोग लिया नगर परिषद कैमोर से 100 थाली एवं 100 थाली समिति ने स्वयं खरीद कर भंडारे को संपन्न कराया। समिति के अध्यक्ष पंडित केशवानंद तिवारी, अवधेश शुक्ला रंजन डे तुलसीराम द्विवेदी देवेश मिश्रा, विजय दीक्षित,कल्लू दीक्षित, मुन्नीलाल बड़गैया , ब्रह्ममूर्ती तिवारी , किस्सू गर्ग ने सहयोग प्रदान कर सफल आयोजन बनाया। इस धार्मिक आयोजन को लेकर ब्रह्ममूर्ति तिवारी ने बताया कि संकल्प कठिन था लेकिन असम्भव नहीं था। जब हनुमान भक्त कोई संकल्प ले ले तो कार्य बाना किसी दिक्कत के सफल होना ही था श्री तिवारी ने कहा की समिति ने इस आयोजन को संपन्न करा कर एक नई मिसाल कायम की प्रतिवर्ष समिति 1000 डिस्पोजल थाली 1000 डिस्पोजल ग्लास और 1000 डिस्पोजल कटोरी उपयोग मे ली जाती थी जिसके कारण आसपास का क्षेत्र प्रदूषित हो जाता था एवं प्रदूषण होता था इस बार एक भी डिस्पोजल और एक भी ताली नहीं खरीदी गई और सिंगल उसे प्लास्टिक मुक्त भंडारा संपन्न कराया गया बृम्हमूर्ती ने समिति की ओर से समिति का मनोबल बढाते हुए नगर परिषद कैमोर का आभार व्यक्त किया। कैमोर मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा की स्वच्छ भारत की पहल अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए यह किया गया ताकि लोगों मे प्रेरणा आए और वह धार्मिक आयोजन प्लास्टिक मुक्त कर हमारे नगर गाव को प्रदूषण से बचाए। धर्मेन्द्र शर्मा कैमोर नगर परिषद के माध्यम से निरज को सर्व सर्वेक्षण के तहत लोगों को जागरूक करते हुए कैमोर को स्वच्छ भारत मिसन को बढावा दे रहे हैं। वही धार्मिक आयोजनो मे अधिक रुची रखने वाले बृम्हमूर्ती तिवारी इन दिनों धार्मिक स्थलो पर नित नये प्रयासों के साथ धार्मिक स्थलो की व्यवस्था को सुलभ बना रहे हैं। आज के आयोजन को लेकर लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए भंडारे को अगर डिस्पोजल मुक्त बनाया जा सकता है तो अंय कार्यक्रम क्यो नही। ईश्वर की सही भक्ति पृथ्वी मा को स्वच्छ बना कर रखना होगा।
*शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ 9893793302*