सोनभद्र

कलशयात्रा के साथ श्रीराम चरितमानस महायज्ञ का शुभारम्भ

महुली सोनभद्र रिपोर्ट(नितेश कुमार)विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी विकास खंड के जोरुखाड़ ग्राम पंचायत में मलिया नदी के किनारे स्थित गुलर घाट पर नौ दिवसीय श्रीराम चरितमानस महायज्ञ सोमवार से जलयात्रा के साथ शुरू हो गया।

यज्ञाचार्य पं तेजभान त्रिपाठी एवं सह आचार्य पं अमन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा पाठ कर कलश स्थापना कराया। इसके पहले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश रखकर गांव की पगडंडियों पर शोभायात्रा निकाली।

मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़ और विंढमगंज जिला पंचायत क्षेत्र सदस्य आशा पनिका ने शोभायात्रा का नेतृत्व किया।

क्षेत्र की प्रसिद्ध जीवनदायिनी मलिया नदी से कलश में जल भरकर श्रद्धालु पूरी बस्ती का भ्रमण करते हुए यज्ञशाला पहुंचे और कलशपूजन कर विधि विधान से इसे स्थापित किया।

इस मौके पर यज्ञ समिति के संरक्षक डा० हर्षवर्धन कुमार, अध्यक्ष भगवानदास गोंड़, फुलवार प्रधान दिनेश यादव, योगेन्द्र यादव, गुड्डू गोंड़, राजेश गोंड़, सुनील प्रताप सिंह, दसंई यादव, राधेश्याम पनिका, सुदेश्वर यादव, राजमणि यादव, अशोक कुमार, रामकिशुन बाबा जी, बाबा अजय दास जी, बाबा राम केवल दास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यज्ञाधीश स्वामी रामानंद जी महाराज ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ में प्रतिदिन नवाह परायण पाठ, संगीतमयी श्रीराम कथा एवं रासलीला दर्शन भी कराया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!