कलेक्टर नेहा मारव्या ने नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक का किया आयोजन
अमरपुर ब्लॉक से जिला ब्यूरो सतीश कुमार यादव
डिंडौरी : 03 फरवरी, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नर्मदा जन्मोत्सव के संबंध में बैठक ली। उक्त बैठक बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवागंन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, यातायात प्रभारी श्री सुभाष उईके, थाना कोतवाली प्रभारी श्री दुर्गादास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने नर्मदा उत्सव की तैयारी के संबंध में नगर परिषद के द्वारा तैयार किया गया नगर की समस्त गतिविधियों को प्रस्तुत करने वाले नक्शे का अवलोकन किया। उन्होंने नर्मदा किनारे बने घाटों पर आयोजित कार्यक्रमों में श्रृद्धालुओं एवं आम जनों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न हो इस हेतु आवागमन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या से पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह से यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था, बेरीकेट व्यवस्था, डायवर्सन, आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा नगर परिषद सीएमओ को शहर एवं घाटों में साफ-सफाई व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एम्बूलेंस एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिए।
श्रृद्धालु पैदल मार्ग जैसे- भारत माता चौक, भवानी चौक, उत्कृष्ट विद्यालय गेट, सब्जी मंडी चौराहा, मुख्य बस स्टेण्ड, राम मंदिर मार्ग, पुराना यातायात चौराहा, अवधिया के लॉज गायत्री मंदिर मार्ग, सुबखार मार्ग से नर्मदा घाट पर पहुंच सकेगें। सीएमओ नगर परिषद ने ड्यूटी में मौजूद सभी अधिकारियों के वाहनों को मुख्य जबलपुर बस स्टेण्ड में खडी करने के लिए व्यवस्था की गई, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि अधिकारी एवं व्हीआईपी कोई भी वाहन को नर्मदा घाटों पर नहीं ले जाएंगे आप सभी नर्मदा महोत्सव सफल आयोजन हेतु आपका सहयोग विशेष अपेक्षित है।
मां नर्मदा जयंती पर्व के संबंध में यातायात पुलिस की एडवाईजरी
04 फरवरी को मां नर्मदा जयंती पर्व मनाया जाना है, जिसमें विगत वर्षानुसार अत्यधिक संख्या में दर्शनार्थियों के आने की संभावना है, जिसकों दृष्टीगत रखते हुये 04 फरवरी 2025 को प्रातः 05.00 बजे से कालेज तिराहा से लेकर कलेक्टेड तिराहा तक एवं साकेत नगर तिराहा से लेकर अवन्ती बाई चौक तक दो-पहिया, तीन-पहिया, चार पहिया वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। शहर के अंदर केवल पैदल यात्रियों का प्रवेश हो सकेगा।
कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पार्किंग व्यवस्था
चन्द्रविजय कालेज ग्राउन्ड पार्किंग व्यवस्था जबलपुर रोड तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने दो-पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों को चन्द्र विजय कालेज मैदान में खड़े करके शहर में पैदल प्रवेश करेंगें। कोणार्क गार्डन पार्किंग व्यवस्था-मुडकी रोड तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों को कोणार्क गार्डन पार्किंग स्थल में खड़े करके शहर में पैदल प्रवेश करेंगें। कस्तूरबा कन्या शाला मैदान, नवीन यातायात थाना परिसर पार्किंग व्यवस्था मण्डला बायपास रोड तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों को कस्तूबर कन्या शाला /नवीन यातायात थाना परिसर पार्किंग स्थल में खड़े करके शहर में पैदल प्रवेश करेंगें। खनूजा कालोनी (रेस्ट हाउस रोड के पीछे ) / कलेक्ट्रेड खेल मैदान पार्किंग व्यवस्था अमरकंटक, समनापुर तिराहा रोड से आने वाले दर्शनार्थी अपने दो पहिया, तीन-पहिया, चार पहिया वाहनों को खनूजा कालोनी (रेस्ट हाउस रोड के पीछे) / कलेक्टर कार्यालय खेल मैदान पार्किंग स्थल में खड़े करके शहर में पैदल प्रवेश करेंगें ।
रूट डायवर्सन
मुडकी तरफ से मण्डला / जबलपुर रोड तरफ आने जाने वाले वाहन जोगीटिकरिया वाले मार्ग का उपयोग करेंगें । मुख्य शहरी मार्ग में वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा। अमरकंटक / समनापुर रोड से जबलपुर रोड एवं मण्डला रोड तरफ आने जाने वाले वाहन बायपास मार्ग का उपयोग करेंगें। मुख्य शहरी मार्ग में वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा ।