ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

जिला चिकित्साल का किया औचक निरीक्षण

डिंडोरी 3 फरवरी 2025 आज सुबह 9,15 बजे कलेक्टर नेहा मारव्या ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया जिला चिकित्सालय में आयुष्मान कक्ष

जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

अमरपुर ब्लॉक से जिला ब्यूरो सतीश कुमार यादव

डिंडौरी : 03 फरवरी, 2025
आज सुबह 9:15 बजे कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय में आयुष्मान कक्ष, आईसीयू वार्ड, बच्चा वार्ड, चाइल्ड नर्सरी वार्ड, सेन्ट्रल लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. गौतम, डॉ. रोहित, हास्पिटल मैनेजर उपस्थित मिले। शेष अनुपस्थित डॉक्टरों को निर्धारित समय सीमा में डॉक्टर ड्रेस कोड, नर्स ड्रेस कोड, सफाई कर्मी ड्रेस कोड एवं हास्पिटल से संबंधित निर्धारित ड्रेस कोड पहनकर हास्पिटल पहुंचने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी को जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई, मरीजों को दवा, इलाज करने के आवश्यक निर्देश दिए। ताकि किसी भी प्रकार की मरीज एवं उनके परिजनों को असुविधा न हो सके। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने अंतिम चेतावनी देते हुए आगामी निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही एवं अनुपस्थित पाए जाने वाले डॉक्टरों एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!