ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टेड सभाकक्ष मे संपन्न हुई समय सीमा की बैठक

कलेक्टर नेहा मारव्या ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठक

अमरपुर ब्लॉक से जिला ब्यूरो सतीश कुमार यादव

डिंडौरी : 03 फरवरी, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चल रहे विभागीय गतिविधियों एवं अभियानों की समीक्षा की। सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि कोई भी अधिकारी संबंधित सीएम हेल्पलाइन एवं योजना, विभागीय गतिविधियों की होने वाली चर्चाओं पर संबंधित विषय के नियमावली एवं आवश्यक शासन के निर्देश के साथ समय सीमा की बैठक मे उपस्थित होंगे। साथ ही कोई भी अधिकारी समय सीमा की बैठक में अपना प्रतिनिधि नहीं भेजेगें अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर विषय का निराकरण हेतु फाइल जवाब प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अशासकीय विद्यालयों के द्वारा निर्धारित मापदण्ड से अधिक छात्र-छात्राओं से स्कूल फीस अधिक ली जा रही है जिस संबंध में डीपीसी को निर्देश दिए कि समस्त स्कूलों की प्राचार्य के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने पीएचई को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल हेतु चल रहे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में सड़क, आम रास्ता क्षतिग्रस्त न हो, अन्य विभागों से समन्वय के साथ कार्य करें ताकि आवागमन में किसी भी प्रकार दिक्कतों का सामना न करना न पडे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बैठक में पीएम जनमन के तहत संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन आवास, विद्युत आपूर्ति, पीएम स्वनिधि, आंगनबाड़ी, आयुष्मान भारत कार्ड, नलजल, आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सीएमएच को निदेर्शित किया कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी समय पर अस्पताल पहुंचे, लापरवाही करने वाले डॉक्टरों एवं अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर लक्ष्य पूरा करें। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने स्व-रोजगार एवं रोजगार के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने पशुपालन और मत्स्य विभाग के किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित नहीं होंगे अनुपस्थित होने की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। राज्य आजीविका मिशन में करोडों रूपए की गडबडी की शिकायत पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जांच समिति गठित की। जिसमें एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, कोषालय अधिकारी, संबंधित जनपद पंचायत सीईओ की जांच समिति गठित की, जो सात दिवस की अन्दर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सीएम हेल्पलाईन और समय-सीमा प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!