ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में चलाया गया वेटलैंड संरक्षण अभियान

इको क्लब के सदस्यों द्वारा जिला धार में बाघिनी नदी में साफ सफाई अभियान चलाकर , वेटलैंड को संरक्षण करने का प्रण लिया

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में इको क्लब इकाई द्वारा “विश्व आर्द्र भूमि दिवस” मनाया गया ,कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य मौलश्री कानुड़े के मार्गदर्शन में एवं इको क्लब के प्रभारी प्रो. राहुल भारद्वाज एवं डा. अखिलेश कुमार सोनी के सहयोग से संपन्न हुआ, विश्व आर्द्र भूमि दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा। युवाओं को भौतिकता से बाहर निकल कर प्राकृतिक जीवन को अपनाना होगा। पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी लेनी होगी । कार्यक्रम संयोजक राहुल भारद्वाज ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए *विश्व वेटलैंड दिवस* को वैश्विक पर्यावरण संरक्षण जलवायु परिवर्तन सुधार के लिए महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा विश्व वेटलैंड दिवस 2 फरवरी 1997 से लगातार मनाया जा रहा है । जिन्होंने तालाब, झील, नदियां, वनस्पतियां एवं सूक्ष्मजीव आदि का महत्व बताते हुए 1971 में ईरान के रामसर कन्वेंशन को महत्वपूर्ण कदम बताया ।

छात्र – छात्राओं ने आर्द्र भूमि को संरक्षण (कंजर्व) करने के लिए पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया एवं सभी छात्रों के द्वारा वेटलेंड संरक्षण की शपथ ली, एवं आस पास के लोगो को भी जागरूक करने का प्रण लिया, साथ ही आगे विद्यार्थीयों ने वीडियो एवं शॉर्ट मूवी के माध्यम से भी वेटलेंड संरक्षण के बारे मे जाना एवं पर्यावरण भ्रमण के दौरान इको क्लब द्वारा जिला धार में बाघिनी नदी में साफ सफाई अभियान चलाकर , वेटलैंड को संरक्षण करने का प्रण लिया, एवं जैव विविधता का महत्व समझा।

कार्यक्रम में डा. अखिलेश कुमार सोनी द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग रहा एवं बड़ी संख्या मे इको क्लब के सदस्य एवं अन्य छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!