ताज़ा ख़बरें

SSP अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस सजगतवाली अल्मोड़ा,थाना सोमेश्वर व एसओजी टीम ने

SSP अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस सजगतवाली अल्मोड़ा,थाना सोमेश्वर व एसओजी टीम न संप्रेक्षण गृह से फरार विधि विवादित किशोर को किया बरामद

फरार होने के बाद स्कूटी भी चोरी कर ले गया था साथ

मामला-
दिनांक 29/01/2025 को जिला परिवीक्षा अधिकारी द्वारा तहरीर दी गई कि एक विधि विवादित किशोर आज प्रातः राजकीय सम्प्रेक्षण गृह पांडेखोला से फरार हो गया है,जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर पंजीकृत की गई थी।

आज कोतवाली अल्मोड़ा, थाना सोमेश्वर व एसओजी टीम द्वारा अथक प्रयास व ठोस सुरागरसी-पतारसी से विधि विवादित किशोर को ताकुला क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी संख्या UK01 B 3268 सहित संरक्षण में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

विधि विवादित किशोर द्वारा रोडवेज वर्कशॉप के पास से स्कूटी चोरी की और ताकुला क्षेत्र की ओर निकल गया।

स्कूटी स्वामी द्वारा दिनांक 29/01/2025 की रात्रि में स्कूटी चोरी होने के संबन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

पुलिस टीम-
1.अपर उ0नि0 नीरज सिंघल कोतवाली अल्मोड़ा
2.अपर उ0नि0 रमेश टम्टा,चौकी ताकुला,थाना सोमेश्वर
3.हेड कानि0 रमेश काला,चौकी ताकुला,थाना सोमेश्वर
4.कानि0 राजेश भट्ट-एसओजी अल्मोड़ा
5.कानि0 इरशाद उल्ला-एसओजी अल्मोड़ा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!