
प्रभारी आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्याम धावड़े एवं बस्तर कलेक्टर हरीश एस के द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में एवं उपायुक्त आबकारी बस्तर संभाग आशीष कोसम एवं ज़िला आबकारी अधिकारी चंद्रहास यदु के विशेष मार्गदर्शन में जिला बस्तर छ.ग. में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।
आबकरी उपनिरीक्षक जगदलपुर अंकित सिंह राठौर के नेतृत्व में दिनांक 28/01/2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर जिला आबकारी विभाग जगदलपुर एवम संभागीय उड़नदस्ता बस्तर संभाग की संयुक्त टीम गठित कर कुल 207 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक मनोज यादव, धरम सिंह ठाकुर,मुकेश कुमार कोरी,आबकारी मुख्य आरक्षक शिवप्रसाद सिन्हा,श्याम सुंदर केसरी ,आरक्षक ललित ठाकुर, शैलेश कुमार पांडेय, कविश यादव,कादर शरीफ,हेमंत बघेल तथा महिला नगर सैनिक संगीता तथा वाहन चालक हेमराज बघेल तथा नसीर अहमद का विशेष योगदान रहा।
अंकित सिंह राठौर (आबकरी उपनिरीक्षक, जगदलपुर)