

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;[caption id="attachment_252051" align="alignnone" width="1024"]

hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 78.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~25: 0.0;
aec_lux: 121.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~25: 0.0;[/caption]
उत्तर प्रदेश, अम्बेडकर नगर: आपको बता दे कि विकास खण्ड जहांगीरगंज में विद्युत कर्मचारियों द्वारा सिर्फ पैसों की लूट की जा रही। समय से बिजली बिल न जमा होने पर लाइट का कनेक्शन तो काट देते है। लेकिन सालों से लगे खंभे और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं लेकिन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता। आपको बता दे कि मामला फरीदपुर हेथरिया गांव का हैं। जहां साल 2020 से लगे लगभग सैकड़ो खंभे और 4ट्रांसफार्मर लगे हैं लेकिन आज तक उसमें लाइट नहीं आ सकी। जो आज के दिन (2025) में खराब होते जा रहे हैं। वही एक आम आदमी कड़ी मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। लेकिन ये सरकारी कर्मचारी पैसों को बड़े आसानी से हजम कर जाते हैं। और सरकारें और प्रशासन के लोग ध्यान भी नहीं देते। ऐसे में तत्कालिक सरकार खुद को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बताती हैं।