
हमीरपुर के पीजी कॉलेज कुछेछा में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 111 जोड़ों ने अपने-अपने धर्म और रीति-रिवाज के अनुसार विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम में कुल 128 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 111 जोड़े विवाह के लिए उपस्थित हुए।
सामूहिक विवाह योजना में 111 जोड़ों का मिलन हुआ।
हमीरपुर सदर विधायक मनोज प्रजापति ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये का खर्च किया जाता है। जिसमे से 35 हजार रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं और 10 हजार रुपये का सामान दिया जाता है। शेष राशि अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च की जाती है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे 111 जोड़ों का विवाह हुआ।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा के नेतागण भी उपस्थित रहे। यह योजना न केवल समाज के जरूरतमंद वर्ग को सहायता प्रदान करती है, बल्कि फिजूलखर्ची को भी रोकती है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम सामाजिक समानता का भी उदाहरण प्रस्तुत करता है, जहां विभिन्न धर्मों के लोग एक ही मंच पर विवाह बंधन में बंधते हैं।
सामूहिक विवाह में वर-वधू ने थामा एक दूसरे का हाथ