
*गणतंत्र दिवस पर केडीएम फाउंडेशन का निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर*
*गणतंत्र दिवस पर होगा सिंगोट में स्वास्थ्य परामर्श शिविर*
खण्डवा।केडीएम फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी रविवार को ग्राम सिंगोट स्थित श्री सांई विद्या निकेतन सिंगोट में निः शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जानकारी देते हुए नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि केडीएम फाउंडेशन द्वारा समय समय पर विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता हैं।उसी कड़ी में सिंगोट में आयोजित स्वास्थ्य परामर्श शिविर में नेत्र परीक्षण,अस्थमा,शिशु रोग,पेट रोग,दंत रोग व चर्म रोग की दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक निःशुल्क जांच की जावेगी। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र पंवार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अदिति शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शरद अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सोमिल जैन,चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ नेहा बलवानी,अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप परिहार एवं एम डी जनरल मेडीशन डॉ आदित्य शर्मा उचित परामर्श प्रदान करेंगे। निःशुल्क रजिस्ट्रेशन हेतु सुनील साकल्ले,अरुण जायसवाल,अमन तिरोले से सम्पर्क कर सकते है।गत दिनों जसवाड़ी में भी संस्था द्वारा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसका बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने लाभ लिया। शिविर में रोटरी क्लब खण्डवा निमाड़,लायन्स व समाजसेवी उपस्थित होकर सेवाएं देंगे।सुभाष मेहता,सिद्धार्थ मेहता व संस्था सदस्यों ने सभी से शिविर का लाभ लेने की अपील की।