ताज़ा ख़बरें

थाना मोघटरोड द्वारा नाबालिग बालिका को 12 घंटे के अंदर किया गया दस्तयाब

खास खबर

थाना मोघटरोड द्वारा नाबालिग बालिका को 12 घंटे के अंदर किया गया दस्तयाब
खंडवा, दिनांक 24.1.25 को फरियादिया निवासी-ग्राम कोलगांव थाना जावर हाल-अशोक नगर थाना मोघटरोड खंडवा ने थाना मोघटरोड पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 24.1.25 के दोपहर मे कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी 12 साल की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। सूचना पर से थाना मोघट रोड मे अपराध क्र. 37/2025 धारा 137 (2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारनेकर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री अभिनव बारंगे द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अपने अधीनस्थ थाना प्रभारी मोघटरोड निरीक्षक धीरेश धारवाल व चौकी प्रभारी रामेश्वर उप निरीक्षक सुभाष नावडे के नेतृत्व मे अलग-अलग टीम बनाकर एक टीम को मैदानी कार्य एवं एक टीम को तकनीकी कार्य में लगाया गया। इसमें मैदानी टीम द्वारा लगातार घटनास्थल के आस पास क्षेत्र, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, मंदिर, अस्पताल व अन्य संभावित स्थानों पर लगातार सर्चिग करायी गयी तथा तकनीकी टीम द्वारा संभावित स्थानों आनंद नगर, बडा बम, बस स्टेण्ड, रेल्वे तिराहा, रेल्वे स्टेशन एवं कंट्रोल रूम पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया। जिसमे गुमशुदा नाबालिग बालिका घटना दिनांक 24.1.25 के शाम 4.33 बजे रेल्वे स्टेशन के कैमरों में दिखाई दी। जिसके आधार पर लगातार आस-पास सर्चिग की गतिविधि तेज की गई और इसी कड़ी में दिनांक 25.1.25 को सुबह 8.30 बजे के लगभग गुमशुदा बालिका को रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब कर उसकी माँ को सुपुर्द किया गया। बालिका के गुम होने के 12 घण्टे के अंदर पुलिस की सूझबूझ, सक्रियता, तत्परता, एवं कडी मेहनत से नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!