ताज़ा ख़बरें

एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिजनों तक पहुंचाया गया

सोशल साइट के माध्यम से

त्रिलोक न्यूज़ :संवाददाता मनोज कुमार शर्मा पस्टारिया की रिपोर्ट: गंजबासौदा जिला विदिशामप्र :

 19 जनवरी 2025 को विदिशा निवासी रामेश्वर प्रसाद सोनी अपने परिवार के साथ मथुरा गए थे मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के पास से बुजुर्ग रामेश्वर प्रसाद सोनी अचानक गायब हो गए जब परिवार जनो ने रामेश्वर प्रसाद सोनी को उधर आसपास कहीं नहीं देखा तो उसकी शिकायत कोतवाली मथुरा थाने में गुम शुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई गुमशुदा इश्तिहार को ब्राह्मण दल के सदस्य सचिन भार्गव द्वारा परिवार की सहायता हेतु सोशल साइट पर वायरल किया गया

कल रात्रि 11:बजे गंज बासौदा निवासी ब्राह्मण दल के सदस्य कपिल तिवारी अंबेडकर चौक की तरफ किसी काम से जा रहे थे तो उनकी नजर एक अचेत अवस्था में पड़े बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति के सम्मान की नजर से रुक करके देखा और उन्होंने अपने साथी भानु प्रताप रघुवंशी की मदद से इसकी सूचना कोतवाली थाने में भूपेंद्र चौबे जी को दी गई मौके पर पहुंच कर भूपेंद्र चौबे जी तुरंत पहुंच कर बुजुर्ग को थाने ले गए और इसकी सूचना परिजनों को दी गई और  तुरंत कोतवाली थाना गंजबासौदा आने को कहा गया इधर गंजबासौदा में  बुजुर्ग के नजदीकी रिश्तेदार होने का पता चला तो कपिल तिवारी और उनके साथीउनके घर पहुंच गए और उनको सकुशल शुपुर्द गया

वैसे तो सोशल साइट्स कई मायनों में नुकसानदायक भी है लेकिन आज सोशल साइट के माध्यम से एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिजनों तक पहुंचाया गया गंज बासौदा में ब्राह्मणों का एक ऐसा ग्रुप ब्राह्मण दल काम करता है इस पर फालतू की समाचार प्रसारित नहीं किया जाते हैं और आज इसी फायदे से एक बुजुर्ग व्यक्ति को सकुशल उनके परिजनों को सोफा गया है रामेश्वर सोनी के परिवारबालों ने ब्राह्मण दल के सदस्यों की इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की है और सम्मानित करने की बात कही गई है इधर ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी कपिल तिवारी और भूपेंद्र चौबे को सम्मानित करने का मन बनाया है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!