
ग्राम पंचायत की झिंगादड एवं गुरावा आंगनवाड़ी केंद्र में किया निरीक्षण
खण्डवा 21 जनवरी 2025- जनपद पंचायत किल्लौद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद पाटीदार एवं महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी गोपाल मोरे द्वारा 21 जनवरी को ग्राम पंचायत झिंगादड एवं गुरावा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका केंद्र पर उपस्थित थे। मंगल दिवस कार्यक्रम आयोजन के साथ 3 से 6 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती धात्री माताओं को सूची अनुसार खीर-पुरी भोजन के रूप में दिया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा मीना एवं विद्या पाचोले को आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को प्रति दिवस शाला पूर्व शिक्षा तथा खेल कूद गतिविधि आयोजन के साथ केंद्र की साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया।