ताज़ा ख़बरें

कमिश्नर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को किया सम्मानित

खास खबर

कमिश्नर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को किया सम्मानित
खण्डवा 21 जनवरी 2025- खंडवा जिले के पुनासा ब्लॉक में 1 दिसंबर को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जिले द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए दूरदराज के अंचलों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया गया था। जिसमें मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल एवं इंदौर के प्रायवेट हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी गई। संभागस्तरीय स्वास्थ्य शिविर में कमिश्नर श्री दीपक सिंह द्वारा 21 जनवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत और ब्लॉक पुनासा टीम को प्रशस्ति पत्र देकर पुनासा मेगा स्वास्थ्य शिविर के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाऐं संभाग इन्दौर, सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकृष्ण इंगला व जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!