
आज दिनांक 20.01.2025 को नगर पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 के कार्यालय में अपराध नियंत्रण को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1, अंचल निरीक्षक शेरघाटी अंचल, शेरघाटी अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, और अन्य महत्वपूर्ण पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को सेक्टर वाइज बांटने तथा प्रत्येक सेक्टर के लिए एक-एक पदाधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए, उक्त पदाधिकारी अपने सेक्टर के विधि-व्यवस्था, अपराध के रोकथाम, आसूचना संकलन, लंबित वारंट, इश्तेहार और कुर्की के निष्पादन एवं अन्य कार्यों के लिए उत्तरदायी होंगे। साथ ही उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निश्चित समयांतराल पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने, सुरक्षा दृष्टिकोण से संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने सहित अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
त्रिलोकी नाथ ग़या
त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो