
सीएमएचओ डॉ. जुगतावत ने खालवा ब्लॉक के ग्राम में आयुष्मान कार्ड की प्रगति देखी
खण्डवा 20 जनवरी, 2025 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने रविवार को विकासखंड खालवा के ग्राम बखार में आयु सत्तर पार, आयुष्मान उपहार योजना तहत 70 वर्ष व इससे अधिक उम्र वर्ग के वृद्धजनों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति देखी। साथ ही उन्होंने जिसके आयुष्मान कार्ड अपडेट नहीं हो रहे हैं, उनके फेस आई.डी. से कार्ड बनाने के निर्देश देते हुए शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने अन्य पात्र वर्गों के भी शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। डॉ. जुगतावत ने टी.बी. मुक्त भारत अभियान तहत आयोजित किए जा रहे 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान तहत संभावित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए।