
*सिंदेवाही-आलेवाही रेल्वे स्टेशन के समीप के झुडप में बाघ मृतावस्था मे दिखा.*
सिंदेवाही-आलेवाही रेल्वे मार्ग के समीप मृत अवस्था मे बाग दिखाई दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंदेवाही तहसील के पास रविवार 19 जनवरी 2025 को बाघ मृत अवस्था मे मिलने की घटना घटी.
बल्लारशा गोंदिया रेल्वे मार्ग पर सिंदेवाही -आलेवाही रेल्वे स्टेशन के दरम्यान रविवार को सुबह रेल्वे पटरी के समीप झुळूप मे एक भाग मृत अवस्था मे दिखाई दिया. इस मार्ग पर जाने वाली रेक्सौल एक्सप्रेस के धडक से बाघ की मृत्यू होने की संभावना जताई गई. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थळ पर सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर तथा वन टीम दाखल हुई है.