ताज़ा ख़बरें

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा

दो लोगों की मौत दो गंभीर

रिपोर्टर : हरगोविंद गुप्ता

स्थान: हमीरपुर 

दिनांक:16/01/25

हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार चार लोगों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी मुस्करा में भर्ती कराया गया गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने मुस्करा सीएससी से जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया गया,वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी।।

V/O:- मामला मुस्करा थाना क्षेत्र के धमना मोड़ के पास का है जहां एक बाइक पर सवार 4 लोग बिहूनी गांव से वापस अपने घर ऐझी के लिए आ रहे थे तभी अचानक सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गए और चारों बाइक सवार सड़क पर गिर गए,और पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक भी उनके ऊपर से निकल गया और दो लोग ट्रक के पहिए में फंसकर काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार चार लोगों में दो लोगों में मौके पर ही दम तोड़ दिया और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और कार चालक दोनों ही मौके पर से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मुस्करा पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर खेमराज कुशवाहा ने दोनों घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण प्राथमिकी उपचार के बाद जिला अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया !

BYTE :- राजकुमार पांडे ( क्षेत्राधिकारी राठ ) 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!