ताज़ा ख़बरें

डॉ.संजय कामळे बने मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी

डॉ.संजय कामळे बने मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी

रिपोर्टर रामपाल यादव
______________________________________________________________________

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये संगठन प्रभारी के नाम का ऐलान हो गया है।
पार्टी ने डॉ.संजय कामळे को संगठन की बुनियाद मजबूत करने के लिए नया प्रभारी बनाया है वे श्री राजीव सिंह का स्थान लेंगे।
डॉ.संजय कामळे संगठन व पार्टी की चुनावी रणनीति का एक जाना पहचाना चेहरा है अपनी सांगठनिक योग्यता का कई बार लोहा मनवा चुके डॉ.कामळे को प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने बेहद मुश्किल समय मे संगठन की बागडोर सौंपी है।

डॉ.संजय कामळे का जन्म 4 फरवरी 1975 को मंदसौर जिले के सीतामऊ नामक नगर मे हुआ है । अत्यंत साधारण परिवार मे जन्मे डॉ.संजय कामळे ने एम. ए. (इतिहास एवं पुरातत्व) एम. फिल व पीएच. डी. तक शिक्षा ग्रहण की है।
डॉ.संजय कामळे ने सन 2009 मे बतौर बूथ ऐजेंट राऊ विधानसभा से अपनी राजनैतिक यात्रा प्रारंभ की ।

सन् में 2011 मे उन्हे जवाहरलाल नेहरू लीडरशिप इंस्टीट्यूट मे बतौर राष्ट्रीय प्रशिक्षक के रुप मे चयनितy किया गया , इस दौरान आपने 12 राज्यो मे कांग्रेस के विभिन्न प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया।
सन् 2015 मे डॉ.कामळे तब चर्चा मे आए जब झाबुआ रतलाम लोकसभा उपचुनाव मे असंभव मानी जाने वाली जीत के लिए वे प्रमुख योजनाकार बने।
सन् 2019 मे श्री कमलनाथ जी के कार्यकाल मे वे प्रदेश सचिव बने फिर घर चलो, घर घर चलो अभियान के संभाग प्रभारी बने।
सन् 2022 मे प्रदेश मे संगठन के पुनर्निर्माण हेतु मंडलम सेक्टर के प्रदेश सहप्रभारी बने तथा सन् 2023 मे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रदेश सह प्रभारी बने।इसके लिए डॉ कामळे ने मंडलम सेक्टर, और बीएलए,बूथ मैनेजमेंट की तीन मार्गदर्शिकाओं का लेखन किया
सन् 2023 में उनके कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए प्रदेश महामंत्री बनाया गया।
सन् 2024 में वर्तमान सूची में पुनः प्रदेश महासचिव बनाया गया।
डॉ संजय कामळे वर्तमान समय में प्रदेश का प्रशासन प्रभारी है,बतौर प्रशासन प्रभारी डॉ कामळे ने पूरे पीसीसी को एक नए और आधुनिक कार्यालय में बदल दिया है,पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यकाल और फोटो गैलरी के साथ पार्टी के इतिहास के चित्र पीसीसी परिसर में लगाए गए हैं।
पहली बार पीसीसी ने अपना वार्षिक कैलेंडर और संदर्भ ग्रन्थ जारी किया है ।
अपने कार्य की गति ,तेज व सटीक निर्णय ,भाषा पर गहरी पकड व उत्कृष्ट वक्ता एवं श्रोता के रूप मे डा .संजय कामळे ने पार्टी नेतृत्व पर अपनी गहरी छाप छोडी।
शांत गंभीर स्वभाव परंतु अपनी सख्त कार्यशैली के कारण अब तक सौंपे गये सभी दायित्वों मे डॉ.कामळे सफल रहे।
डॉ.संजय कामळे अनेक सामाजिक व राजनीतिक आंदोलन भी कर चुके है।इंदौर शहर के चर्चित केशरबाग ब्रिज संघर्ष समिति के मुखिया डॉ.कामळे ही थे जिन्होंने आठ साल से लटके ब्रिज को केवल 35 दिन मे बनवाया था।सडक निर्माण व शराब दुकान बंद कराने जैसे अनेक आंदोलन सफलतापूर्वक कर चुके है। पर्यावरण प्रेमी के रूप में इन्होंने अपने क्षेत्र को बड़े पैमाने पर हरियाली से आच्छादित किया है।
स्ट्रीट डॉग्स केयर एवं पशुप्रेमी के रुप मे जाने जाते है।
बेहद लंबे अंतराल के बाद पार्टी ने जमीनी व यथार्थ को समझने वाले व्यक्ति को पार्टी संगठन की कमान दी है।संगठन की दृष्टि से कांग्रेस के लिए “संजय” सिद्ध होने की जिम्मेदारी डॉ.संजय कामळे के कंधो पर है।पार्टी के इस निर्णय की सर्वत्र सराहना हो रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!