![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250115-WA0002-scaled.jpg)
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी मध्य प्रदेश
*चारों विधायकों सहित कार्यकर्ताओं ने दी बधाईयां,पटाखें फोड़,मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां*
कटनी । आज देर शाम प्रदेश भाजपा संगठन ने संगठन पर्व के अंतर्गत जिलाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित श्री दीपक सोनी टंडन के नाम की घोषणा का समाचार मिलते ही कटनी जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। कटनी जिले के चारों विधायकों श्री संजय पाठक, श्री संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पांडे, श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने भी श्री दीपक सोनी टंडन के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है। दूसरी बार जिलाध्यक्ष बने संगठन के समर्पित और अनुभवी नेता के रूप में जाने वाले दीपक टंडन का पिछला कार्यकाल विधानसभा की चारों सीटों एवं लोकसभा चुनाव में भी एतिहासिक जीत के लिए जाना जाता है उनके कार्यकाल में संगठन मजबूत एवं उत्साहित होकर कार्य करता दिखा । निर्वाचन की घोषणा होते ही वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त जोश और उत्साह के साथ ही दीपक सोनी के घर पहुंचकर उनका फूलमाल से स्वागत करते हुए बधाई दो। माहौल जय-जय श्रीराम और भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, वीडी शर्मा ज़िंदाबाद के नारों से गूंज उठा।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा, हमारे मार्गदर्शक श्री विष्णु दत्त शर्मा जी एवं सभी विधायकों ने मुझपर विश्वाश जताता है एक बार पुनः यह पद मेरे लिए नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का सम्मान है। सभी जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं के सहयोग हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करते हुए पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।