उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेशबाराबंकी

रामसनेहीघाट में एकमुश्त समाधान योजना शिविर:

रामसनेहीघाट में एकमुश्त समाधान योजना शिविर: ₹1.65 लाख का राजस्व वसूला गया

oplus_0

साद खान

रामसनेहीघाट, बाराबंकी, 13 जनवरी 2025: रामसनेहीघाट के भीखरपुर फीडर के गढ़ी बठौली में आयोजित एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शिविर में 48 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, जिससे ₹1,65,163 का राजस्व एकत्रित हुआ। भुगतान न करने वाले 42 उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदित किए गए।

इस अवसर पर उपकेंद्र रामसनेहीघाट के अवर अभियंता अमन सिंह, एचसीएल शैलेन्द्र कुमार, रामसुंदर, धर्मराज वर्मा, लल्लन प्रसाद, शाह आलम, देवशर्मा पाण्डेय, रामकुमार (लाइनमैन), मीटर रीडर अभय शुक्ला, अमित वर्मा और अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरणों में संचालित की जा रही है, जिसमें उपभोक्ताओं को बकाया विद्युत बिलों पर सरचार्ज में छूट प्रदान की जा रही है। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने बकाया बिलों का शीघ्र भुगतान करें, ताकि विद्युत विच्छेदन एवं भू-राजस्व के रूप में वसूली की कार्यवाही से बचा जा सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!