रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ नगर में सकल हिंदू समाज द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पाटोत्सव का आयोजन किया,
जिसमें तहत नगर के सकल हिंदू समाज के द्वारा पिछले 1 वर्ष से रोजाना सुबह श्री राम नाम की प्रभात फेरी निकाली जा रही है, साथ ही दिनांक 8 तारीख से संध्या फेरी भी निकल जा रही थी।
कल दिनांक 10/01/2025 को सकल हिंदू समाज द्वारा ग्रामीण भगत समाज की भजन मंडली का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग ग्राम की भगत समाज की मंडली ने इस आयोजन अपने भजन गाकर सभी लोगों का मन मोह लिया, इस मंडली में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित हुए।
दिनांक 11/ 01/को सुबह 6:00 सकल हिंदू समाज द्वारा विशेष प्रभात फेरी निकल गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तत्पश्चात सुबह 10:30 बजे सकल हिंदू समाज ने विशाल जुलूस का आयोजन किया।
यह जुलूस श्री राम मंदिर से शुरू हुआ जो मेंन मार्केट होते हुए बस स्टैंड से वापस लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए श्री राम मंदिर पर पहुंचा, तत्पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया एवं श्री राम जी को प्रसाद का भोग लगाकर श्री राम भक्तों में प्रसादी का वितरण किया गया।
शाम को श्री राम मंदिर प्रांगण में शानदार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया जिसमें भी श्री राम भक्तों ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाया।