हमीरपुर में नेशनल हाइवे 34 स्थित बेतवा पुल पर आज (शनिवार) को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सूरजपुर गौशाला में काम करने वाले 60 वर्षीय लल्लू निषाद अपने 7 वर्षीय नाती जीतेंद्र को स्कूटी पर लेकर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में लल्लू निषाद ट्रक के पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उनके साथ स्कूटी पर सवार उनका नाती जीतेंद्र बाल-बाल बच गया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद नेशनल हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। पुराना यमुना घाट निवासी लल्लू निषाद रोज की तरह सूरजपुर गौशाला में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।