ताज़ा ख़बरें

खंडवा में समावेशी कप 2025: खेल के मैदान पर दिखी लड़कियों की धाक

खास खबर

खंडवा में समावेशी कप 2025: खेल के मैदान पर दिखी लड़कियों की धाक

खंडवा।। जिले में सिनर्जी संस्थान द्वारा आयोजित समावेशी कप 2025 के लीग मैच 10 जनवरी को माथनी ग्राम मे हुए जिसमे मैचों में खेल और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। 8 ग्रामो की टीम ने हिस्सा लिया जिसमे ग्राम जावर, जावर सी एम सानराइज, शिवम्न्दिर्,हाई स्कूल

अमलपुरा,माथनी,भामगढ,डोंगरी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया खास बात यह रही कि सभी टीमों की कप्तानी लड़कियों ने की, जबकि लड़कों ने सहयोगी भूमिका निभाई। इस अनोखी पहल ने खेल के माध्यम से लैंगिक समानता और सामाजिक बदलाव का एक मजबूत संदेश दिया।लड़कियों का शानदार प्रदर्शन लीग मैचों में लड़कियों ने अपनी खेल प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। हर चौके और छक्के के साथ उन्होंने यह साबित किया कि खेल के मैदान पर उनकी जगह अब किसी से कमतर नहीं है। जावर की टीम की कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्णायक छक्के लगाए, जबकि माथनी की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी से दर्शकों को रोमांचित किया। सुनील जैन ने बताया कि फाइनल मुकाबला हाई स्कूल अमलपुरा ओर शिव मंदिर के बिच खेला गया जिसमे विजय श्री अमलपुरा हाई स्कूल 16 रनो से जीतकर सुपर 16 के लिए खंडवा से चयन हुआ जो हरदा में होने वाले राज्य स्तरीय मुकाबलों के लिए क्वालीफाई किया। यह मैच 13 और 14 जनवरी को हरदा में खेला जाएगा।
*समावेशी कप का उद्देश्य*
समावेशी कप 2025 का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से लड़कियों और लड़कों के बीच साझेदारी और समानता को बढ़ावा देना है। टूर्नामेंट की संरचना इस प्रकार तैयार की गई है कि लड़कियां कप्तानी संभालें और लड़के सहायक भूमिका निभाएं, जिससे सामाजिक धारणा में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
दर्शकों का उत्साह
खंडवा के इन मैचों ने स्थानीय दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। माता-पिता, शिक्षक और स्थानीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इन मैचों को देखने पहुंचे और लड़कियों की इस भागीदारी को सराहा। “झाड़ू और मोगरा की जगह अब लड़कियों के हाथ में बल्ला है” जैसे नारे दर्शकों के बीच गूंजते रहे।
आगे की राह
हरदा में होने वाले राज्य स्तरीय मुकाबले अब इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण होंगे। सुपर 16 में पहुंचने वाली टीमों के बीच मुकाबले से यह तय होगा कि कौन-सी टीम इस अनोखे टूर्नामेंट की विजेता बनेगी।
*”जब लड़कियां खेलती हैं, तो समाज जीतता है।”*
लड़कियों की कप्तानी और उनकी सफलता ने एक नई प्रेरणा की लहर पैदा की है।
इस कार्यक्रम मे माथनी से ममता बाई सोलंकी, रमेश सोलंकी सरपंच, रूप सिंह दादा पूर्व सरपंच महोदय ,हाई स्कूल माथनी से संतोष तिवारी प्रिंसिपल,मंजू सोलंकी,जायसवंत ठाकुर,सोकत मंसूरी,भाग्यश्री, मनीषा बिल्लोरे,कौशल जी,ओमप्रकाश जी स्कूल स्टॉफ एवं संजीवनी सिनर्जी टीम से डॉक्टर दिव्या जायसवाल,वंदना,आकांक्षा,दुर्गेश हरदा से आये समानीय आरिफ खान ,श्रुति ठाकुर एवं खंडवा जिला समन्वयक राकेश यादव मौजूद रहे | जिला समन्वयक राकेश यादव का यहा कहना है की ये वो अकत्थक कहानिया जो ना लिखी गई है जो सिर्फ खेल के मैदान मे रची जा रही जो रूढ़िवादी विचार धारा को पीछे छोड़ समाज मे महिलाओ के लिए उनके सपनो को जिने का मौका दे रही है |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!