ताज़ा ख़बरें

पति – पत्नी सहित 18 महीने की बच्ची की मौत , गाँव में मचा हड़कंप …

रायगढ़ क्षेत्र के घरघोडा़ थाना क्षेत्र की घटना।

पति – पत्नी सहित 18 महीने की बच्ची की मौत , गाँव में मचा हड़कंप … एसपी दिब्यांग पटेल जाँच के लिये मौके पर पहुँचे … फॉरेनसिक टीम जाँच में जुटी – देखें पुरी वीडियो।


रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान 

 

घरघोड़ा थाना से दिल दहलाने वाली घटना घरघोड़ा थाना के कमतरा पंचायत से निकलकर सामने आई है.. खबर से घरघोड़ा थाना के कमतरा गॉव सहित आसपास में हड़कंप मच गया है । सरपंच कुलदीप राठिया की सुचना पर थाना घरघोड़ा की पुलिस एसडीओपी धरमजयगढ़ मौके पर पहुंच गये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिब्यांग पटेल मौके पर पहुंच कर मौके निरिक्षण किया जा रहा है जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कमतरा में कल रात लगभग 10 बजे सुरेश गुप्ता का घर जल कर खाक हो गया है बताये अनुसार घर में जलकर माँ बेटी की मौत हो रही है वही युवक सुरेश कुमार ने आत्महत्या करने की बात समाने आ रही है। आग जलने की पुरी घटना रात लगभग 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है । 

गाँव में घर से 100 मीटर दूर सुरेश गुप्ता 26 वर्ष ने पेड़ में लटककर आत्महत्या कर लिया है वही घर में पत्नी – चांदनी गुप्ता 20 वर्ष और बेटी – आकांछा गुप्ता 18 महीना की आग में जली लाश में अस्थियां मिली है

एसपी रायगढ़ के दिशा निर्देश में एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन थाना प्रभारी घरघोड़ा पुलिस टीम व फॉरेनसिक टीम के साथ आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!