ताज़ा ख़बरें

नगर पंचायत लैलूँगा में मोबाइल मेडिकल यूनिट शिवर के द्वारा सफाई मित्रो का किया गया स्वास्थ परीक्षण।

नगर पंचायत लैलूंगा में मोबाइल मेडिकल यूनिट शिवर के द्वारा सफाई मित्रो का किया गया स्वास्थ परीक्षण।

नगर पंचायत लैलूँगा में मोबाइल मेडिकल यूनिट शिवर के द्वारा सफाई मित्रो का किया गया स्वास्थ परीक्षण।

 

रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

 

नगर पंचायत लैलूंगा में मोबाइल मेडिकल यूनिट शिवर के द्वारा सफाई मित्रो का किया गया स्वास्थ परीक्षण

माननीय मुख्य मंत्री विष्णु देव साय सरकार नागरिकों को बेहतर स्वास्थ सुविधा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है

मुख्य मंत्री स्लम स्वास्थ योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आज नगर पंचायत लैलूंगा के सभी सफाई मित्रो ( दीदियों) की स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें सभी लोगों को टेटनस का इंजेक्शन लगाया गया और सभी लोगों का लैब टेस्ट किया गया जैसे – HBA1C ,B12 , CALCIUM, THYROID, RA FACTOR ,CBC, LFT ,RFT , LIPID PROFILE, अन्य सभी प्रकार का टेस्ट किया गया

एपीएम अक्षय बंजारे ने बताया कि नगर पंचायत लैलूंगा में महीने में 12 दिन मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित किया जाता है जोकि 1 अप्रैल 2022 से 31 दिसंबर 2024 तक कुल 362 कैंप आयोजित किया गया है जिसमें 21828 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है 20048 लोगों को दवाई वितरण किया गया है और 12087 लोगों का लैब टेस्ट किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!