रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ 10 जनवरी, 2025 मध्यप्रदेश शासन के जनकल्याण अभियान अंतर्गत जिला झाबुआ में अब तक कुल 771 लर्निंग लायसेंस जारी किए जा चुके है। यह अभियान 26 जनवरी तक निरंतर जारी रहेगा।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा को जिले में स्थित प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय कॉलेज एवं स्कूल में लर्निंग लायसेंस जागरूकता शिविर आयोजित कर अध्ययनरत बच्चों के लर्नर लायसेंस जारी करवाने हेतु निर्देश जारी किए थे जिसके परिपालन में परिवहन विभाग द्वारा शेड्युल जारी कर अब तक 16 कैंप आयोजित किए जा चुके है जिसमें कुल 771 लर्नर लायसेंस छात्रों एवं आम नागरिकों द्वारा प्राप्त किए गए।
आरटीओ द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन आयोजित कैंप में बच्चों को पीपीटी के माध्यम से परिवहन विभाग द्वारा जारी लर्नर लायसेंस मार्गदर्शिका भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे की छात्र आधार नंबर के माध्यम से संपर्क रहित लर्निंग लायसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया समझकर आसानी से अपना लायसेंस घर बैठे प्राप्त कर सकें।
इस हेतु परिवहन विभाग की वेबसाईट https://sarathi.parivahan.gov.in पर आधार ई-केवायसी के माध्यम से होम पेज पर ड्रायविंग लायसेंस रिलेटेड सर्विसेस पर जाकर चरणवार प्रक्रिया का पालन कर फेसलेस लर्निंग लायसेंस प्राप्त किया जा सकता है। आरटीओ द्वारा बताया गया कि कलेक्टर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार छात्र – छात्राओं के अतिरिक्त शहर में बिना लायसेंस दो पहिया वाहन चला रहे सभी युवा वर्ग के लायसेंस बनवाने पर जोर देना है जिस हेतु आरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन पृथक से कैंप भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें कोई भी व्यक्ति कार्यालय आकर लर्नर लायसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया समझकर अपना लायसेंस प्राप्त कर सकते है।