
रायगढ़ से प्रयागराज बस सेवा का पूजन ओपी चौधरी द्वारा सम्पन्न।
रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान
रायगढ़ जनसुविधा में नित नई बढ़ोतरी के लिए अग्रसर रहने वाले रायगढ़ शहर के यूथ आइकन विधायक एवं वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन आदरणीय ओपी चौधरी जी ने इस कड़ी में एक और खुशियां जोड़ दी है वो है रायगढ़ से प्रयागराज तक बस सेवा को हरि झंडी दिखा कर जनता को प्रयागराज से जोड़ने का प्रयास किया है। इस वर्ष महाकुंभ 2025 में सभी लोग लाभान्वित हो ऐसे सोच के साथ चौधरी जी ने प्रिय दर्शी वासुदेव बस सर्विस के संचालक पूर्व पार्षद राजकिशोर सिंह जी से चर्चा कर प्रयागराज तक बस सेवा प्रारंभ करने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी जिसके तहत आज वासुदेव बस सर्विस द्वारा केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में सुबह 11 बजे ओपी चौधरी जी ने रायगढ़ शहर के संभ्रांत नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति में और बस संचालक परिवार के घनश्याम सिंह, अभिषेक सिंह, राजकिशोर सिंह जी एवं चालक परिचालक द्वारा बस सेवा का विधिवत पूजन कर प्रयागराज तक सीधी बस सेवा का शुभारंभ किया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के रहवासियों ने चौधरी जी को इस पुनीत कार्य के लिए हार्दिक बधाई देते हुए आभार जताया है।
यह बस सेवा 9 जनवरी को दोपहर 3बज कर 45 मिनट पर रायगढ़ से छूटेगी और प्रयागराज सुबह 6 बजे पहुंच जाएगी औरउसी दिन संध्या 5 बजे चलकर 11 जनवरी को सुबह 7 बजे रायगढ़ पहुंच जाएगी।
कृष्ण कुमार केशरवानी पूर्व प्रवक्ता रायगढ़ शहर मंडल भाजपा रायगढ़ छत्तीस गढ़।