ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

भारत स्काउट एवं गाइड संभागीय  डायमंड जुबली रैली उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त किया

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

महर्षि विद्या मंदिर राउ में दिनांक 1 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक इंदौर में 25 साल बाद स्काउट गाइड डायमंड मिनी जंबूरी रैली का आयोजन किया गया इस जंबूरी में जिले के प्राप्त कोटअनुसार जिले 99 स्काउट गाइड एवं 9 स्काउटर गाइडर ने निम्न संस्थाओं से स्काउट, गाइड ने प्रतिभा गीता की सी एम राइज माध्यमिक विद्यालय झाबुआ, पीएम श्री कन्या माध्यमिक विद्यालय झाबुआ, हाई स्कूल कालापीपल, सी एम राइज कन्या माध्यमिक विद्यालय रामा, कन्या शिक्षा परिसर रामा , पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर, सी एम राइज उमावि राणापुर, उमावि नौगावा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास हरी नगर, जिले के स्काउट गाइड ने साहस एवं उत्साह पूर्वक भाग लेकर मिनी डायमंड जबुली सफलता पूर्वक जिले राम झांकी पिजन शो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,। कन्या परिसर रामा की गाइड छात्राओं ने शारीरिक प्रदर्शन योग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, पीएमसी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर की गाइड छात्राओं ने बैंड प्रदर्शन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रैली उद्घाटन के अवसर पर भारत स्काउट गाइड जिला संगठन झाबुआ के अध्यक्ष एवं शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान के क्षेत्रीय संयोजक महोदय ओम शर्मा ने पहुंचकर सभी स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन कर शुभकामनाएं दी । रैली के चौथे दिवस पर उपाध्यक्ष श्री जयेंद्र बैरागी जी ने स्काउट गाइड एवं स्काउटर गाइडर से भेंट की।

रैली में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला तीसरे स्थान पर रहा जिला कमिश्नर एवं सहायक आयुक्त आदरणीय निशा मेहरा मैडम जी को जिला कमिश्नर शील्ड प्रदान की गई ।

इस सफल आयोजन मैं जिला दल नेता जिला सचिव श्रीमती शशिकला त्रिवेदी, सहयोगी गाइडर श्रीमती मंगला गरवाल , श्रीमती सीमा दासौदी,श्रीमती ललिता परमार सु श्री रेखा सिगार, स्काउट जिला दल नेता श्री मंगलेश राठौर रोवल लीडर सहयोगी स्काऊटर श्री नान सिंह बारिया, श्री राम सिंह डामोर, श्री पंकज अजनार । जिले के उत्कर्ष प्रदर्शन एवं विभिन्न स्तरों के पुरस्कार प्राप्त करने पर जिला कलेक्टर एवं जिला संरक्षक नेहा मीणा सहायक आयुक्त जनजाति विभाग एवं जिला कमिश्नर श्रीमती निशा मेहरा, अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला मुख्य आयुक्त डॉक्टर के के त्रिवेदी, जिला सहसचिव प्रदीप पांड्या ,प्राचार्य दशमसिंह बघेल, श्री अली बोहरा, श्री हरीश कुंडल, श्रीमती सीमा त्रिवेदी, श्रीमती आयशा कुरैशी, श्रीमती सिसिलिया मावी, सुश्री शीला सिसोदिया, श्री मालवीयजी, श्री रुपसिंह अमलियर, श्री विक्रम जी द्वारा स्काउट गाइड एवं स्काउटर गाइडर को उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!