- नतीजन गाला 2024 को आयोजन हुआ जिसमें बालाजी इटरव्यू पोरसा अंश गोयल पुत्र अमित गोयल ने लेवल 1B मैं नेशनल लेवल पर चैंपियन गोल्ड अवार्ड जीतकर पोरसा का रोशन नाम रोशन कया वही बालाजी इंटरव्यू के अन्य छह छात्र कृषिका अग्रवाल काव्या अग्रवाल शौर्य बर्मा शिवम सिंघल अर्थव सिंघल कृषिक मित्तल इन सभी छात्रों ने नरन ट्रॉफी जीतकर पोरसाका नाम रोशन किया, इस प्रतियोगिताम मैं पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों से 1000 बच्चों ने भाग लिया मास्टरमाइंड अभिषेक की संचालिका श्रीमती बबिता देवी अग्रवाल ने बताया कि स्पर्धा मैं भाग लेने वाले वे सभी बच्चे थे जिन्होंने अपने-अपने राज्यों की राज्यों स्तरीय प्रतियोगिताम मैरिट हासिल की थी
- इस लिहाज से यह प्रतियोगिता अप्रत्यक्ष रूप से 30 हजार से ज्यादा बच्चों के बीच रखी गई मास्टरमाइंड अबकेस बालाजी इटरव्यू पोरसा के बच्चों ने पूरे प्रदेश या राज्योंम नाम रोशन किया,,,
- समाज सेवीयो ने बच्चों के हौसले अफजाई की,,,,,
2,537 1 minute read