रायगढ़

एन.एच.एम. प्राथमिक लेखा सह डाटा सहायकों का छलका दर्द सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सीएमएचओ ऑफिस-सौंपा ज्ञापन अन्य संवर्ग कर्मचारियों के कार्य को दबाव पूर्वक-जिले

छत्तीसगढ़ प्राथमिक लेखा सह डाटा सहायक-कनिष्ठ सचिवीय संघ, अपनी समस्याओं एवं मांगो को लेकर, अपनी कार्यस्थल पर होनी वाली समस्याओं के संबंध मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायगढ़ तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक-एन.एच.एम. को अवगत कराया गया।

 

एन.एच.एम. प्राथमिक लेखा सह डाटा सहायकों का छलका दर्द

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सीएमएचओ ऑफिस-सौंपा ज्ञापन

अन्य संवर्ग कर्मचारियों के कार्य को दबाव पूर्वक-जिले एवं ब्लाक अधिकारियों द्वारा संपादित कराया जा रहा है।

रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान ✍️….

स्वास्थ्य पर पड़ा है प्रतिकूल असर, अल्प वेतन में कर रहे हैं कार्य, घोषित 27 प्रतिशत भी, आज दिनांक तक अप्राप्त है

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यालयीन पदस्थापना के बावजूद, शनिवार अवकाश प्रदान नहीं किया जा रहा है

शासन हमसे पद अनुरूप कार्य ले, मांगे नहीं मानने पर, चरणबद्ध आंदोलन के लिए होंगे बाध्य

रायगढ़ 03.01.25
छत्तीसगढ़ प्राथमिक लेखा सह डाटा सहायक-कनिष्ठ सचिवीय संघ, अपनी समस्याओं एवं मांगो को लेकर, अपनी कार्यस्थल पर होनी वाली समस्याओं के संबंध मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायगढ़ तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक-एन.एच.एम. को अवगत कराया गया, जिसमें अधिकारियों द्वारा उनके समस्याओं को सुनते हुए सहानुभूति पूर्वक समस्या का निवारण करने हेतु कहा गया, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष लीलाधर नायक, ओमप्रकाश पटेल का विशेष सहयोग रहा एवं छत्तीसगढ़ लेखा सह डाटा सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश साहा, प्रांतीय संयोजक हरीश कुमार पटेल, जिलाध्यक्ष उमेश जोल्हे एवं जिला रायगढ़ के सभी सक्रिय सदस्यगण उपस्थित रहे।

उमेश जोल्हे
जिलाध्यक्ष
जिला ईकाई-रायगढ़
9691061206

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!