इन्दौरउज्जैनताज़ा ख़बरेंनासिकमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

सनी सिगनापुर में मामा रसवंती केंद्र की दुकान पर कैलाश भाई को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जो के मामा नाम से प्रतिष्ठित है आज कैलाश भाई को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आए हुए थे

सनी सिगनापुर में मामा रसवंती केंद्र की दुकान पर कैलाश भाई को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जो  मामा नाम से प्रतिष्ठित है आज कैलाश भाई को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आए हुए थे

त्रिलोक न्यूज़ संवाददाता रामचंद्र शर्मा जिला इंदौर उज्जैन जिले के त्रिलोक में संवाददाता डॉ राकेश कुमार शर्मा

त्रिलोक न्यूज़ की टीम द्वारा आज सनी सिगनापुर के भ्रमण के दौरान मामा रसवंती सेंटर पर आने का सौभाग्य मिला यहां के मालिक कैलाश भाई जो कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान उनके जन्म दिवस पर आने वाले हैं कुछ क्षण रोक कर हमारी टीम ने रसवंती केंद्र के मालिक कैलाश भाई से हमारी भेंट हुई भेंट के दौरान उनसे हमें जानकारी मिली की मामा जी प्रतिवर्ष मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई देने के लिए शनि शिंगणापुर मेरी शॉप पर जरूर आते हैं मुझे बधाई देते हैं आज मेरे रसवंती सेंटर पर मुझे बधाई

दी मामा जी ने मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र के किसानों को भी अपना परिवार का सदस्य माना है उनके हर कार्य में क्षण में खड़े रहने का वादा किया है वह अपने सभी किसान भाइयों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं कैलाश भाई शिवराज सिंह जी से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी शॉप का नाम मामा रसवंती सेंटर रखा मामा जी के आशीर्वाद उन्हें सदा मिलता रहेगा हमारी टीम ने भी मामा रसवंती सेंटर के मालिक कैलाश भाई को उनके जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!