
नेशनल फार्मेसी वीक 2025 का तृतीय दिवस ।
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान
- रायगढ़ दिन गुरुवार 20/11/225 कार्यक्रम की शुरुआत क्विज कंपटीशन से हुआ क्विज कंपटीशन केबीसी के थीम पर रखा गया था जिसका संचालन डॉ ईश्वरी चौधरी आकाश गुप्ता पूजा पात्रा भूपेश यादव खगेश राम इंद्रेश मालाकार द्वारा किया गया
क्विज कम्पटीशन मे छ्ह टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें लिनेश जूही मनीषा अंजलि प्रिंसी एस प्रियदर्शीनी डी फार्म सेकंड ईयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किये l
द्वितीय स्थान मे बी फार्म सेकंड ईयर से स्वधा दीपा चिराग प्रदीप डॉली आयुष को प्राप्त हुआ l
दोपहर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया l
फाइनल का मुकाबला डिप्लोमा सेकंड ईयर वी फॉर्म थर्ड ईयर के बीच संपन्न हुआ कबड्डी का यह मुकाबला कांटे के टक्कर का था जिसमें डिप्लोमा सेकंड ईयर की टीम 36-33 के अंकों से विजय रही l विजेता टीम में सुधांशु लिनेश हिमांशु पंकज सिंह पंकज कुमार विकेश रोशन
उपविजेता टीम बी. फार्म थर्ड ईयर से हेमन्त, पार्थ तुलसी आयुष गुलशन बृजेश चिरंजीव ने हिस्सा लिया
कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने मे रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी से विशाल राज भारती धीरेन्द्र शांडिल्य आकाश गुप्ता कृष्णा यादव भावेश यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l










