रायगढ़

रायगढ़- चौहान समाज एकता, शिक्षा, नक्शा मुक्ति महिलाओं की सामाजिक सहभागिता युवा स्तर सुधार एवं उत्थान पर सही मार्गदर्शन पर प्रभावशाली विषयों को लेकर धरमजयगढ़ में सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया।

चौहान समाज एकता,अखंडता,नशा मुक्ति और शिक्षा की ओर बढ़ कर समाजिक विकास संभव है, महिलाओं की समाजिक सहभागिता, युवा शक्ति को जिवन स्तर सुधार एवं उत्थान पर सही मार्गदर्शन ।

रायगढ़-चौहान समाज एकता, शिक्षा, नक्शा मुक्ति महिलाओं की सामाजिक सहभागिता युवा स्तर सुधार एवं उत्थान पर सही मार्गदर्शन पर प्रभावशाली विषयों को लेकर धरमजयगढ़ में सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया।

त्रिलोक न्यूज जिला संवाददाता-रमेश चौहान 

चौहान समाज एकता,अखंडता,नशा मुक्ति और शिक्षा की ओर बढ़ कर समाजिक विकास संभव है, महिलाओं की समाजिक सहभागिता, युवा शक्ति को जिवन स्तर सुधार एवं उत्थान पर सही मार्गदर्शन

सुनिश्चित करने जैसे प्रभावशाली विषयों को लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण मे धरमजयगढ़ विकास खंड का अलोला गांव मे बैठक आयोजित किया गया, आदरणीय सम्माननीय श्री राजश्री चौहान वरिष्ठ शिक्षक एवं समाज सेवी के आगवानी तथा आव्हान मे उनके निवास स्थान पर प्रमुख विचारक श्री संतोष कुमार चौहान, श्री चंदन चौहान,श्री रमन चौहान, श्री दुखु लाल चौहान, श्री रामनिवास श्रृंगार, श्री विवेकानंद चौहान श्री दौलत राम चौहान श्री देवेन्द्र कुमार चौहान,समाजिक विकास पर अपने अपने पक्ष को आंतरिक गहराइयों से रखे, सर्व प्रथम श्री मनोहर लाल चौहान चौहान समाज प्रवक्ता लैलूंगा के संचालन मे अपने अराध्य इष्ट दुल्हा देव के साथ भारत रत्न डा भीम राव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर पुजा अर्चना कर भारत माता की, जय एवं छत्तीसगढ़ महतारी की जयघोषों सहित चौहान समाज की जय करते हुए, बैठक शुभारंभ किया गया, समाजिक परम्परा अनुसार किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम मे नशा बंदी पर एक स्वर मे वरिष्ठ जन प्रतिबंध लगाए जाने को जहां अनिवार्य बताऐ, वहीं किसी भी अति निर्धन परिवार के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सार्वजनिक रूप से सहयोग करने मे आम सहमति जताई गई, सभी ने निकट भविष्य मे आगामी तिथि निर्धारित कर श्रीमति अंजना चौहान जी, शम्भु चौहान जी जैसे अनेक बिलक्षण छवि के प्रभावशाली हस्तियों के गरिमामय उपस्थिति मे बैठक आयोजित कर आदरणीय सम्माननीय श्री देव प्रसाद चौहान जी जिला अध्यक्ष महोदय के मंशा अनुसार, ब्लाक स्तर पर धरमजयगढ़ का कार्य कार्यकरिणी गठन पर राय दिए, समाजिक बिखराव से होने वाले नुक़सान और एक जुटता से मिलने लाभ पर प्रकाश डाला गया, बताया गया कि गुच्छा वाले अंगुर की कीमत अधिक होती है, बिखरे पड़े अंगुर की दाने की कीमत कम रहती है, झाड़ू मे सिंक बधे है तो कचड़ा साफ कर देते हैं वरन वहीं बिखरे सिंक कचड़े बन जाते हैं, अतः समाजिक परिवारिक विकास संभव करने के लिए समाजिक एकता अखंडता को कायम रखने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने पर जोर दिया गया। स्वादिष्ट भोजन के साथ व्यवस्थित बैठक व्यवस्था आदरणीय सम्माननीय श्री राज ‌श्री चौहान के पुरे परिवार के द्वारा समर्पित रूप से किया गया, जिसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!