
रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मासी मे नेशनल फार्मेसी वीक 2025 का चतुर्थ दिवस।
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान
रायगढ़, शुक्रवार,20 नवंबर 2025 आज का पूरा दिन क्रिकेट प्रतियोगिता के नाम रहा
जिसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें डी फार्म फर्स्ट ईयर, डी फार्म सेकंड ईयर, बी फार्म फर्स्ट ईयर,सेकंड ईयर,थर्ड ईयर, फोर्थ ईयर के बीच खेला गया
बड़े ही रोमांचक मैचों में पहला सेमीफाइनल बी फार्म फर्स्ट ईयर व बी फार्म फोर्थ ईयर के बीच रहा जिसमें बी फार्म फोर्थ ईयर मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया
दूसरा सेमीफाइनल डी फार्म सेकंड ईयर व बी फार्म थर्ड ईयर के बीच रहा जिसमें बी फार्म थर्ड ईयर विजय हुआ
फाइनल का मुकाबला बी फार्म थर्ड ईयर व बी फार्म फोर्थ ईयर के बीच संपन्न हुआ जिसमें थर्ड ईयर की टीम विजई हुई
थर्ड ईयर के बॉलर तुलसी दास को शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला, जिसमे पहले ही ओवर मे हेट ट्रिक विकेट शामिल था l
सभी खिलाड़ियों को NPW-2025 के समापन समारोह 22/11/2025 शनिवार को मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा l
फाइनल विजेता टीम मे कप्तान अमन गुप्ता, तुलसी, चिरंजीव, गुलशन, हेमंत, अमन, टिकेश, रजनीश, विकास, तुलेन्द्र, आयुष, वरुण रहे
फाइनल उपविजेता टीम मे कप्तान अभिषेक, विनय पटेल, निखिल यादव, लोकेश, अलविनुष, गगन, अमन चौहान, बृजेश, सोमनाथ,भोजराम, दीपक रहे
क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने मे रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ डी के प्रधान, डॉ हरीश गुप्ता,डॉ ईश्वरी चौधरी विशाल राज भारती धीरेन्द्र शांडिल्य,आकाश गुप्ता, जय कुमार चंद्रा,कृष्णा यादव, भावेश यादव,खगेश राम,आभा रानी, कीर्ति राउत, अजय बेहरा व सभी विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग रहा l













