
रायगढ़ – रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फार्मासी मे राष्ट्रीय फार्मासी सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न।
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान
रायगढ़, 22 नवम्बर 2025
रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2025 का समापन समारोह उत्साहपूर्वक और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर श्री अमित कुमार राठौर उपस्थित रहे। उन्होंने फार्मेसी क्षेत्र में बढ़ते अवसरों, दायित्वों तथा समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका पर विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश दिया।
समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता परिणाम
वाद–विवाद
लिनेश, पार्थ, स्वाती, अंश, डिम्पल, दीक्षा और ज्योति को सम्मानित किया गया।
गायन प्रतियोगिता
प्रथम: सूरज मिश्रा
द्वितीय: बृजेश
तृतीय: शशांक देवांगन
नृत्य प्रतियोगिता
प्रथम: दीक्षा
द्वितीय: कीर्ति एवं अर्पिता
तृतीय: एस. प्रियदर्शीनी
कंटेंट क्रिएशन प्रतियोगिता:
प्रथम: लिनेश
द्वितीय: विकास
तृतीय: नीलम
डिप्लोमा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्किट को दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. प्रधान के मार्गदर्शन के साथ-साथ
डॉ. हरीश गुप्ता, डॉ. ईस्वरी चौधरी, आकाश गुप्ता, जय कुमार चंद्रा, विशाल राज भारती, खगेश राम, आभा रानी, कीर्ति राउत, धीरेंद्र सांडिल्या, पूजा पात्रा, कृष्ण यादव, भावेश यादव, इंद्रेश मलाकर, प्रीति सिंह, अजय बेहरा तथा दिनेश यादव का विशेष योगदान रहा। सभी संकाय सदस्यों ने विभिन्न गतिविधियों के आयोजन एवं संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई
महाविद्यालय के निदेशक कैप्टन शक्ति अग्रवाल तथा प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किये l













