
रायगढ़ कॉलेज ऑफ फ़ार्मेसी में ‘फ्रेशर पार्टी – जेनिसिस 2026’ का भव्य आयोजन
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान
रायगढ़, शनिवार 17 जनवरी 2026 को रायगढ़ कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी में डी. फ़ार्मेसी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा डी. फ़ार्मेसी प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत हेतु ‘फ्रेशर पार्टी – जेनिसिस 2026’ का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक श्री शक्ति अग्रवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. के. प्रधान जी ने स्वागत भाषण देते हुए नवप्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें नृत्य, गीत, क्विज़ एवं विभिन्न खेलों ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. हरीश गुप्ता जी ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए धन्यवाद ज्ञापन (Vote of Thanks) प्रस्तुत किया।
इस सफल आयोजन में डी. फ़ार्मेसी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। सहयोग देने वाले शिक्षकों में डॉ. ईश्वरी चौधरी, श्री जय कुमार चंद्रा, आकाश गुप्ता, विशाल राज भारती, आभा रानी, खगेश राम, प्रीति सिंह, कीर्ति रावत, पूजा पात्रा, कृष्णा यादव, धीरेंद्र कुमार, अजय बेहरा, तृप्ति गुप्ता, इंद्रेश मालाकार, दिनेश यादव सहित अन्य स्टाफ सदस्य शामिल रहे।
समग्र रूप से ‘जेनिसिस 2026’ एक अनुशासित, सृजनात्मक और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसने नए छात्रों के लिए कॉलेज जीवन की एक शानदार शुरुआत सुनिश्चित की।













