ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

ग्राम मदकोटा मैं मिला अज्ञात शव

परिवार जानो ने लगया हत्या का आरोप

बडौद तहसील के ग्राम मदकोटा मैं कन्हैया पिता मांगीलाल उम्र 18 साल रोज की तरह सुबह चार बजे रनिग करने जाता है,ओर समय पर घर आ जाता था लेकिन 2-1-2025 को सुबह रनिग करने गया पर समय घर नही आया परिवार के ढूढ़ने मैं असफल होने के बाद परिवार वालो ने बडौद थाने पर सूचना की करीब शाम को 7 बजे पुलिस वलो के पास फोन आया और कहा कि हमारे खेत पर किसी की लाश मिली है,मोके पर पुलिस ने पहोंच कर शव की शिनाख्त की ओर परिवार जनों को अवगत कराया
इस बात की सुचना मिलते ही परिवार जनों मैं दुखों का पहाड़ टूट पड़ा,शव को देखने के बाद परिवार वाले ओर भीम आर्मी के कार्यकता ने लगाया हत्या का आरोप, भीम आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हजरों की संख्या मे पहोंच कर धरना प्रदर्शन कर परिवार को न्याय दिलाने की बात कही आंदोलन में उपस्थित आज़ाद समाज पार्टी के पूर्व संभाग अध्यक्ष, तूफ़ान जोगचन्द, व जिला अध्यक्ष,, गोपाल जी मेघवाल , व भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजय सूर्यवंशी ,व तहसील अध्यक्ष सूरज सुर्यवंशी व कार्यकर्ता व सुर्यवंशी के परिवारजन समिल्लित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!