
*नये वर्ष के आगमन पर शांति व्यवस्था बनाए
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
*कटनी*-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा नये वर्ष के आगमन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाते हुए प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बस स्टैंड अंकित मिश्रा में कोतवाली पुलिस द्वारा आदतन अपराधी जिन पर चाकूबाजी के प्रकरण पंजीबद्ध है उन पर नव वर्ष में शांति व्यस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई
*महत्वपूर्ण निर्देश*
पुलिस ने स्पष्ट किया है आमजन को परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
नये वर्ष में अनावश्यक माहौल खराब न करे यदि उपद्रवी तत्व अपनी हरकतों मे सुधार नही करते है तो उनके विरुद्ध विधि संगत कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की जावेगी ।
*कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका* आशीष शर्मा थाना प्रभारीकोतवाली, अंकित मिश्रा चौकी प्रभारी बस स्टैंड, सउनि दीपेंद्र शर्मा, बालगोविंद प्रजापति प्रधान आरक्षक
नीरज पांडे , मनोज पटेल , सुशील पांडेय, आरक्षक
सौरभ तिवारी , मनु त्रिपाठी, अनमोल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*पुलिस का संदेश*
जनता से अपील है कि वे शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग करें और ऐसे असामाजिक कृत्यों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।