
रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा
*सरस्वती विद्या मंदिर बड़ौद में लगा आनंद मेला।*
*बड़ौद।* स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) बड़ौद में आनंद मेले का
आयोजन किया गया। सर्व प्रथम प्रातः 10ः00 बजे भैंया/बहिनो का एकत्रीकरण हुआ । आनंद मेले के
मुख्य अतिथि मयंक सिघंल (शाखा प्रबंधक बैंक आफ इण्डिया बड़ौद), विशेष अतिथि भगवत्स्वरुप श्रीवास्तव (वरिष्ठ सदस्य हंसवाहिनी शिक्षा समिति बड़ौद) , सचिन लववंशी ( अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर परिषद्
बड़ौद) , गोवर्धनसिंह सोलंकी (सरपंच प्रतिनिधि रामनगर पंचायत) एवं अध्यक्षता हंसवाहिनी शिक्षा
समिति बड़ौद के अध्यक्ष विजयकुमार जैन ने की। मेले का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथि परिचय वरिष्ठ
आचार्य मुकेशराव धुले ने कराया। अतिथि स्वागत शांतिलाल जैन एवं ईश्वर शर्मां ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की इस
प्रकार की गतिविधियों से भैंया/बहिनों में व्यवसायिक शिक्षा का उदय होगा एवं इस प्रकार के आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा भी की । आनंद मेले में भैंया/बहिनों द्वारा विभिन्न व्यंजनो के स्टाल लगाए
गये । मेले में पधारे लोगों एवं छात्रों ने व्यंजनो की खरीदी कर मेले का आनंद लिया। मेले में विविध प्रकार के व्यंजन के साथ-साथ , नन्हे-मुन्हें भैंया/बहिनों ने
मिक्की-माउस, चकरी, झूले, वाटर बोट का खुब आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे मुख्य रुप से शिशु वाटिका, विज्ञान
माॅडल, मोसम परिवर्तन, सोलर प्लाॅट, आधुनिक चिकित्सालय , शारीरिक संरचना, प्रोजेक्टर, आदि प्रदर्शनिया आकर्षण का केन्द्र रही। विद्यालय द्वारा
आनंद मेले के आयोजन के पीछे मनोरंजन के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा को व्यवहारिक एवं प्रायोगिक रुप में दीया जाना है। उपस्थित जन समूह ने खुले मन
से व्यंजनो का स्वाद लिया जिसके कारण दुकानों पर भारी भीड़ रही । प्रातः से लेकर सायं तक लगभग दस हजार से अधिक नागरिको द्वारा मेले का आनंद लिया
गया। जिसमें विद्यालय के आचार्य/दीदीयों द्वारा भैंया/बहिनो को पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। आनंद मेले को सफल बनाने में बड़ौद नगर सहित आस-पास
ग्रामीण क्षेत्र के भारी संख्या में अभिभावकों , भैंया/बहिनों एवं अन्य विद्यालय के भैंया/बहिनों एवं जनसमुह की उपस्थिति रही। इस अवसर पर हंसवाहिनी शिक्षा समिति बड़ौद के पदाधिकारी
शिवदयाल भावसार, कमलेशकुमार जैन, संस्था प्राचार्य नारायणसिंह मल्डावदिया एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ जन, नगर के जन
प्रतिनीधी, पूर्व छात्र, अभिभावक, पूर्व आचार्य आदि भी उपस्थित हुए। मेले को सफल बनाने वाले प्रत्यक्ष-
अप्रत्यक्ष सभी महानुभावों एवं अतिथि महोदय का संस्था प्राचार्य नारायणसिंह मल्डावदिया ने आभार माना ।