ताज़ा ख़बरें

भक्तांबर पाठ, णमोकार मंत्रों के साथ नववर्ष के आगमन पर हुई महाआरती,

महावीर जैन मंदिर, पार्श्वनाथ जैन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर मंत्रों का जाप कर आरती करते हुए नव वर्ष का किया मंगल आगमन,

भक्तांबर पाठ, णमोकार मंत्रों के साथ नववर्ष के आगमन पर हुई महाआरती,

महावीर जैन मंदिर, पार्श्वनाथ जैन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर मंत्रों का जाप कर आरती करते हुए नव वर्ष का किया मंगल आगमन,

खंडवा। वर्ष 2024 की अंतिम विदाई एवं नववर्ष 2025 के मंगल आगमन पर खंडवा के सराफा स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर एवं बजरंग चौक स्थित महावीर जैन मंदिर में भक्तांबर पाठ, णमोकार मंत्र पाठ के साथ नववर्ष 2025 के आगमन पर महाआरती का आयोजन किया गया। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि श्री पोरवाड़ दिगंबर जैन मंदिर सराफा में रात्रि मेें तक भक्ताम्बर पाठ एवं णमोकार मंत्र पाठ कर भक्ति एवं आरती के साथ नववर्ष का आगाज़ किया गया। वहीं घासपुरा स्थित महावीर जैन मंदिर में रात्रि में भक्तांबर पाठ णमोकार मंत्रों के जाप के साथ 48 दीप प्रज्जवलित किए गए साथ ही वर्ष भर हुई गलतियों की क्षमा याचना के लिए परमात्मा के समीप बैठकर प्रतिक्रमण सामयिक पाठ कर महाआरती की गई,सराफा जैन मंदिर में आयोजित पाठ में संगीतमय प्रस्तुति अक्षय जैन व कांति जैन द्वारा दी गई। दोनों मंदिरों में रात्रि 12 बजे विश्व में शांति एवं सभी के कल्याणार्थ महाआरती का आयोजन किया गया। सुनील जैन प्रेमांशु जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम एवं आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाडिय़ा, सचिव सुनील जैन, अनुप बडज़ात्या, , देवेंद्र सराफ, प्रेमांशु चौधरी, पवन रावका, राजमल जैन , जम्मू लोहाडीया अंकित जैन, पुष्पेंद्र जैन अक्षय जैन संदीप जैन,पीयूष लुहाडिय़ा,विकास बड़जात्या,नीरज बैनाडा, कमलेश जैन, मनोज जैन, गौरव जैन, प्रदीप जैन, विकास बडज़ात्या, विपुल छाबड़ा, मनोज जैन, प्रवीण गदिया, चीमन जैैन,, सचिन गदीया, विपुल जैन, रमेश रावका, भरत छाबड़ा, सचिन जैन, नीरज बेनाड़ा, संजय गदीया, पुजारी निखलेश जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरूष व बच्चे उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!