उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेश

कड़ाके की ठंड में राहत : समाजसेवी दानिश हुसैन ने जलवाए अलाव

कड़ाके की ठंड में राहत: समाजसेवी दानिश हुसैन ने जलवाए अलाव

रुदौली (अयोध्या):
कस्बा नेवरा निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी दानिश हुसैन ने कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों की मदद के लिए कस्बे के मुख्य चौराहों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की। इस कदम से दुकानदारों, मुसाफिरों और आसपास के स्थानीय निवासियों को ठंड से राहत मिली है।

दानिश हुसैन ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि यह पहल उनके वालिद मरहूम मुबस्सिर हुसैन की परंपरा को आगे बढ़ाने का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “मेरे वालिद हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते थे। मैं भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए लोगों की सेवा करता हूं। दूसरों की मदद करना मेरे लिए सुकून और खुशी की बात है।”

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठंड के कारण लोग प्लास्टिक और अन्य साधनों से आग जलाकर राहत पाने की कोशिश कर रहे थे। इसे देखकर उन्होंने तुरंत अलाव की व्यवस्था कराई। उन्होंने यह भी वादा किया कि यह सेवा पूरी सर्दी जारी रहेगी।

इस मौके पर जुनैद अहमद, गुल मोहम्मद, राम अचल यादव, कलीम मालिक, और बाबा जगजीवन दास समेत कई लोग मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!