ताज़ा ख़बरें

आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ निःशुल्क ईलाज

जिला चिकित्सालय में रविका ने दिया बेटी को जन्म


आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ निःशुल्क ईलाज
जिला चिकित्सालय में रविका ने दिया बेटी को जन्म

खण्डवा 30 दिसम्बर, 2024 – ग्राम गुयड़ा मूंदी निवासी रविका पति मोहन तंवर को शादी के लगभग 14 वर्ष हो गए, उनके घर में बच्चा नहीं हो रहा था। उनके द्वारा इंदौर में इलाज करवाया गया जहां उन्हें टेस्ट ट्यूब बेबी की सलाह दी गई थी। परंतु रविका के पति वापस उन्हें खंडवा लेकर आ गए अब उन्होंने आस छोड़ दी थी, कि उनके घर परिवार में कभी किलकारी गूंजेगी। कुछ समय पश्चात श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे को अप्रैल 2024 में दिखाया। उनके द्वारा आवश्यक जांच करवाई गईं एवं ईलाज शुरू किया गया और कुछ महीने पश्चात प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉ. डुडवे के मार्गदर्शन में पूरे 9 महीने इलाज करवाया और 29 दिसंबर को प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिए लगभग सुबह 10 बजे भर्ती हुई और शाम लगभग 7 बजे डॉ. डुडवे द्वारा नार्मल प्रसव करवाया, जिसमें बेटी ने जन्म लिया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. डुडवे द्वारा बताया गया कि अभी माँ और बच्ची दोनों स्वस्थ है। रविका द्वारा बताया गया कि मुझे आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सुविधा निःशुल्क प्राप्त हुई है। रविका के पति मोहन तंवर ने कहा कि घर में बच्चा नहीं था। आज 14 साल बाद हमारे घर में बेटी ने जन्म लिया है इसके लिए मैं डॉ. लक्ष्मी डुडवे और सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल एवं सभी स्टाफ का बहुत-बहुत आभारी हूं उनकी वजह से आज मेरे परिवार में खुशियों की बरसात हुई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!