
रबी फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
खण्डवा – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिले में रबी वर्ष 2024 का फसल बीमा कार्य प्रारंभ है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक श्री के.सी. वास्केल ने बताया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। जिसमें ऋणी, अऋणी व डिफाल्टर कालातीत सभी कृषक अपनी अधिसूचित फसल का बीमा बैंक/सी.एस.सी. के माध्यम से करा सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में अधिसूचित गेहूं फसल के लिए प्रीमियम दर 690 रुपए प्रति हैक्टेयर और चना फसल के लिए प्रीमियम दर 495 रुपए प्रति हैक्टेयर है। जिसमें आवश्यक दस्तावेज जैसे बैंक पासबुक, बुआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, भू-अधिकार पुस्तिका एवं बटाई पर खेती करने की स्थिति में करारनामा देकर सी.एस.सी. के माध्यम से बीमा करा सकते है।कृषि उपसंचालक श्री वास्केल ने बताया कि व्यापक आधार पर खड़ी फसल से लेकर कटाई तक गैर बाधित जोखिम जैसे सूखा, कीट व रोग, बाढ़, जलभराव प्राकृतिक आकाशीय बिजली, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात के कारण फसल को होने वाले नुकसान की सुरक्षा के लिए राहत जोखिम बीमा दिया जाता है। फसल कटाई के उपरांत होने वाले नुकसान जैसे फसल काटने के दो सप्ताह की अवधि में ओलावृष्टि, चक्रवर्ती वर्षा गैर मौसमी के मामले में दिया जाता है। स्थानीय आपदा ओलावृष्टि, जलभराव, आकाशीय बिजली, भूस्खलन, बादल फटना जैसी प्राकृतिक आपदा के लिए प्रभावित फसल के लिए कृषक आपदा के 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल करे या क्रॉप इन्शुरन्स मोबाइल एप का प्रयोग कर सूचित करें।